फोन में कर लें छोटी-सी सेटिंग, नहीं दिखेंगी फालतू Ads
September 26, 2023
Manisha
एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स को आमतौर पर विज्ञापनों की समस्या काफी परेशान करती है।
इंटरनेट ब्राउजिंग करते हुए आपको एक-साथ कई Ads के बैनर पॉप-अप में दिखते हैं।
वेब पर AdBlock के जरिए इन विज्ञापनों से निजात मिल जाती है।
हालांकि, एंड्रॉइड मोबाइल यूजर्स भी एक आसान-सी ट्रिक के साथ इन Ads को गायब कर सकते हैं।
इसके लिए आपको अपने एंड्रॉइड फोन की Settings में जाना होगा।
सेटिंग्स में जाकर DNS लिखकर सर्च करें।
अब Private DNS ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद Private DNS Provider Hostname ऑप्शन को चुनें।
यहां आपको dns.adguardcom लिखकर सेव करना होगा।
इसके बाद आप देखेंगे कि किसी ब्राउजिंग रिजल्ट में कोई विज्ञापन शो नहीं हो रहा होगा।
Thanks For Reading!
IRCTC का तोहफा, सस्ते में बुक करें एयर टिकट
अगली वेब स्टोरी देखें.