Facebook पर अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ ऐसे लगाएं तिरंगा, आसान तरीका

August 14, 2023

Mona Dixit

पहला स्टेप

इसके लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फेसबुक ऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप

अब राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।

तीसरा स्टेप

फिर लेफ्ट साइड में आ रही अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

अब आपको ADD FRAME का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें।

पांचवां स्टेप

यहां आपको Suggested, Facebook और Flags का ऑप्शन आएगा। Flags पर क्लिक करें।

छठा स्टेप

फिर तिरंगा के साथ आ रही अपनी फोटो पर क्लिक करें।

सातवां स्टेप

इसके बाद राइट साइड में आ रहे Save बटन पर क्लिक करके बदलवों को सेव कर लें।

इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर भी आप अपनी प्रोफाइल फोटो पर तिरंगा लगा सकते हैं।

Har Ghar Tiranga

बता दें कि 15 अगस्त को मनाने के लिए Har Ghar Tiranga अभियान की शुरुआत हो गई है।

डिटेल

इसके लिए डेडिकेटेड साइट पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी व वीडियो पोस्ट कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

दिख रहे ये संकेत, तो हैक हो गया है आपका फोन!

अगली वेब स्टोरी देखें.