अपने घर के लिए ऐसे चुनें सही एसी, मिलेगी ठंडी हवा

May 29, 2024

Mona Dixit

इस समय भारतीय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोगों को एसी से थोड़ी राहत मिल रही है।

एसी खरीदते समय लोगों को कई खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, तब ही आप परफेक्ट एसी खरीद पाएंगे।

सबसे पहले अपने कमरे का साइज देखें और उसके अनुसार स्प्लिट और विंडो एसी में से एक चुनें।

150 स्क्वायर फीट वाले कमरे के लिए 1-1.5 टन वाला एसी सही रहेगा।

250 स्क्वायर फील वाले कमरे में 2.0 टन वाला एसी अच्छी कूलिंग करेगा।

मार्केट में तीन और पांच स्टार एसी मिलती हैं। कम बिल के लिए 5 स्टार एसी खरीदें।

कम बजट वाले 3 स्टार एसी सिलेक्ट कर सकते हैं।

एसी के कम्प्रेशर की क्वालिटी और वारंटी देखकर सही ऑप्शन सिलेक्टर करें।

Thanks For Reading!

इन 5 कारणों से कम हो जाती है AC की कूलिंग, जानें यहां

अगली वेब स्टोरी देखें.