Instagram पर ऐसे शेड्यूल करें पोस्ट, आसान है तरीका

January 06, 2024

Mona Dixit

Instagram पर पोस्ट या रील्स शेड्यूल करने के लिए पहले + आइकन पर क्लिक करें।

फिर कोई भी फोटो या वीडियो सिलेक्ट करें और अपनी इच्छा अनुसार एडिट कर लें।

अब शेयर करने से पहले आपको Advanced सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करना है।

यहां Schedule पर क्लिक करें। अब वह डेट और टाइम सिलेक्ट करें, जिस पर पोस्ट करना है।

फिर Done बटन पर क्लिक करें और Back आएं।

इसके बाद Schedule पर क्लिक कर दें।

ध्यान रखें कि यह सुविधा केवल प्रोफेशनल अकाउंट के लिए ही है।

एक दिन में 25 तक पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

IPhone की स्टोरेज हो गई है फुल, ऐसे करें Free

अगली वेब स्टोरी देखें.