WhatsApp के नए फीचर का ऐसे करें यूज, स्कैन करें डॉक्यूमेंट

December 24, 2024

Mona Dixit

WhatsApp एक नया फीचर आ गया है।

अब यूजर्स को ऐप के भीतर ही डॉक्यूमेंट स्कैन करने का ऑप्शन मिल रहा है।

इसके लिए व्हाट्सऐप ओपन करना होगा।

उसके बाद चैट बार के बाद + आइकन पर क्लिक करें।

अब Documents पर क्लिक कर दें। फिर आपको Scan Documents का ऑप्शन मिलेगा।

इस पर क्लिक करें। अब आप डॉक्यूमेंट को स्कैन कर पाएंगे।

इससे पहले ऐप में डॉक्यूमेंट स्कैन करने का फीचर नहीं मिलता था।

फिलहाल यह फीचर केवल iOS यूजर्स के लिए आया है।

Thanks For Reading!

भूलकर भी इन जगहों पर न रखें फोन, हो जाएगा खराब

अगली वेब स्टोरी देखें.