आईफोन रीसेट करने का आसान तरीका, तुरंत डिलीट हो जाएगा डेटा
October 19, 2023
Mona Dixit
अपना पुराना आईफोन बेचने से पहले उसको रीसेट करके सारा डेटा जरूर डिलीट करें।
इसके लिए आईफोन की सेटिंग में जाएं। फिर general पर क्लिक करें।
अब स्क्रॉल डाउन कर नीचे आएं और Transfer or Reset iPhone पर क्लिक कर दें।
उसके बाद Erase All content and Settings पर क्लिक करें।
फिर Continue पर क्लिक कर दें। अब यहां आपको अपने आईफोन को पिन कोड ड़ालना होगा।
अब Erase iPhone पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
अगर आपको केवल फोन की सेटिंग Reset करनी हो तो Transfer or Reset iPhone में Reset ऑप्शन पर क्लिक करें।
इससे आपके फोन में मौजूद ऐप्स और उनका डेटा नहीं फोन की सभी सेटिंग डिलीट हो जाएगी।
Thanks For Reading!
ऑनलाइन स्कैम के खतरनाक तरीके, सरकार ने किया अलर्ट
अगली वेब स्टोरी देखें.