स्टूडेंट्स के लिए बड़े काम का APAAR कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
            
            
            
            
        
              
               
              October 18, 2023
    
    
              
      Harshit Harsh
     
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              भारत सरकार ने छात्रों के लिए आधार के तर्ज पर नया पहचान पत्र APAAR Card लॉन्च किया है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसे ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री कहते हैं। अब तक 2.2 करोड़ अपार कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              आधार कार्ड की तरह ही इसमें 12 डिजिट का नंबर मिलता है, जिसके जरिए छात्र की पहचान होगी।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              APAAR कार्ड के जरिए छात्र के स्कूल और कॉलेज की डिग्री का रिकॉर्ड रखा जाता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसे क्रिएट करने के लिए abc.gov.in पर जाना होगा और माई अकाउंट सेक्शन में जाना होगा।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद स्टूडेंट ऑप्शन में जाएं और DigiLocker का इस्तेमाल करते हुए अपने क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद Aadhaar कार्ड डिटेल दर्ज करके कंसेंट दें और KYC वेरिफिकेशन करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              यहां स्कूल और कॉलेज के अकेडमिक डिटेल्स दर्ज करके सेव कर दें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इस तरह से आपका APAAR Card क्रिएट हो जाएगा।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              आप भी AI से बना सकते हैं कि जबरदस्त तस्वीरें, जानें तरीका
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.