WhatsApp से रिचार्ज होगा मेट्रो कार्ड, बहुत आसान है तरीका
WhatsApp से अब आप अपने मेट्रो कार्ड रिचार्ज करा सकते हैं
आज 30 जुलाई को व्हाट्सऐप ने अपनी नई सर्विस का ऐलान कर दिया है
इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में DMRC का ऑफिशियल व्हाट्सऐप नंबर 9650855800 सेव करना होगा
इसके बाद व्हाट्सऐप पर इसकी चैट ओपन करें और Hi सेंड करें।
अब अपनी भाषा चुनकर आप Smart Card Top-Up के ऑप्शन पर जाएं।
इसके बाद अपना मेट्रो कार्ड नंबर और जितने का रिचार्ज कराना है, वो अमाउंट डालें।
अब आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व UPI के जरिए पेमेंट कर दें।
पेमेंट करते ही आपका मेट्रो कार्ड रिचार्ज हो जाएगा।
Thanks For Reading!
Instagram का गजब फीचर, कोई नहीं कर पाएगा परेशान
अगली वेब स्टोरी देखें.