चुपके से बातें सुनता है फोन, ऐसे बंद करें माइक
September 29, 2023
Manisha
अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप किसी चीज से जुड़ी बात करते हैं, उससे जुड़े सजेशन आपको फोन में दिखने लगते हैं।
दरअसल, आपका स्मार्टफोन चुपके से आपकी सभी बाते सुनता है।
प्राइवेसी के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Settings ऐप ओपन करें।
अब Permissions Manger पर क्लिक करें।
यहां आपको Privacy ऑप्शन पर जाना होगा।
इसके बाद आपको Camera ऑप्शन को चुनकर उसे बंद कर दें।
Microphone का टॉगल एक्सेस भी बंद कर दें।
इन दोनों ही ऑप्शन को बंद कर देने के बाद फोन आपकी बातें नहीं सुन पाएगा।
Thanks For Reading!
स्मार्टफोन में आ गया है वायरस? ऐसे करें डिलीट
अगली वेब स्टोरी देखें.