X (Twitter) पर ऐसे करें ऑडियो-वीडियो कॉल, जानें तरीका
October 26, 2023
Mona Dixit
X (Twitter) में वीडियो-ऑडियो कॉल करने की सुविधा आ गई है।
इस फीचर को इनेबल करने के लिए सबसे पहले ऐप की सेटिंग में जाएं।
उसके बाद प्राइवेसी और सेटिंग सेक्शन में जाएं।
फिर Direct Messages पर क्लिक कर दें।
ऐसा करने के बाद आपको Enable audio and Video calling के सामने बने टॉगल पर क्लिक करना।
इसके नीचे आपको Allow Audio And Video Calls सेक्शन मिलेगा।
इसमें तीन ऑप्शन होंगे। आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि किस से कॉल पाना चाहते हैं।
ध्यान रखें कि फीचर अभी चुनिंदा लोगों के लिए रोल आउट हो रहा है। जल्द सभी इसका यूज कर पाएंगे।
Thanks For Reading!
दिवाली में जाना है घर? IRCTC पर इस तरह मिलेगा कंफर्म टिकट
अगली वेब स्टोरी देखें.