iPhone का टच हो गया स्लो, ऐसे बढ़ाएं स्पीड

June 25, 2024

Ajay Verma

आपके iPhone का हैप्टिक टच स्लो रिस्पॉन्ड कर रहा है।

तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे टच स्पीड बढ़ जाएगी।

iPhone की सेटिंग में जाएं।

इसके बाद Accessibility में जाएं।

अब यहां आपको Touch ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

Haptic Touch में पर टैप करें।

यहां Fast पर क्लिक करें। इसके बाद फोन का टच तेजी से काम करने लगेगा।

Thanks For Reading!

Instagram की बोरिंग Story को बनाएं Cool, गजब ट्रिक

अगली वेब स्टोरी देखें.