YouTube ऐप पर लगा दें लॉक, ये सेटिंग आएगी काम

July 14, 2024

Manisha

YouTube पर विभिन्न तरह की वीडियो देखने के लिए उपलब्ध है।

अगर आप नहीं चाहते कि आपकी यूट्यूब वीडियो सर्च हिस्ट्री कोई देखे

तो आप अपने यूट्यूब ऐप को लॉक भी कर सकते हैं।

इसके लिए फोन की सेटिंग्स में जाकर Security पर टैप कर दें।

यहां आपको Privacy and App Encryption का ऑप्शन दिखेगा।

इस ऑप्शन में जाकर App Encryption पर जाना है।

इसके बाद आपको YouTube समेत जिस भी ऐप को लॉक करना है उसके आगे बने टॉगल को ऑन कर दें।

इसके बाद उन ऐप को बिना पासवर्ड के कोई नहीं खोल सकेगा।

Thanks For Reading!

Facebook पर कम डेटा खर्च करके घंटों तक देखें वीडियो, जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.