आधार में जरूर करें यह अपडेट, नहीं तो हो सकती है धोखाधड़ी
October 18, 2023
Mona Dixit
Aadhaar Card में कुछ डिटेल को लॉक होना जरूरी है, जिसमें बायोमैट्रिक भी है। इससे आप धोखाधड़ी का शिकार होने से बच जाएंगे।
सबसे पहले अपने डिवाइस में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें। फिर Register My Aadhaar पर क्लिक करें।
अब ऐप के लिए चार डिजिट के लिए 4 डिजिट वाला कोड डालें।
इसके बाद आपको आधार नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा डालना होगा।
अब आपके रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। फिर OTP डालें।
ऐसा करते ही आधार कार्ड ओपन होकर आ जाएगा। स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं।
फिर Biometrics Lock पर क्लिक करें। अब फिर कैप्चा डालना होगा।
कन्फर्म करने के लिए OTP डालें। अब आपका बयोमैट्रिक लॉक हो जाएगा।
Thanks For Reading!
स्टूडेंट्स के लिए बड़े काम का APAAR कार्ड, ऐसे करें अप्लाई
अगली वेब स्टोरी देखें.