सिंगल चार्ज में पूरे दिन चलेगा आईफोन, जानें 3 आसान तरीके
आईफोन में बैटरी जल्द खत्म होने की समस्या ज्यादातर लोगों के साथ आती है।
दिन में कई बार फोन को चार्ज करना पड़ता है। इससे बैटरी हेल्थ भी खराब होती है।
यहां हम तीन ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिनसे बैटरी पूरे दिन चलेगी।
सेटिंग में जाकर Low Power Mode को ऑन कर दें।
इसके बाद battery में Battery Health and charging पर क्लिक करें।
अब Optimised Battery Charging को ऑन कर दें।
इसके अलावा Reduce White Mode को ऑन करके 100% कर दें।
Thanks For Reading!
बिना टच किए बोलकर ऐसे चलाएं फोन
अगली वेब स्टोरी देखें.