फोन में सही नहीं चलता इंटरनेट? ऐसे बढ़ाएं स्पीड
April 18, 2024
Mona Dixit
स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चलने पर अपडेट के लिए चैक करें। कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर स्पीड स्लो हो जाती है।
काम न होने पर बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को डिसेबल कर दें। ये ऐप्स काफी मोबाइल डेटा का यूज करती हैं।
स्मार्टफोन या फिर फोन ब्राउजर में Cache and Cookies क्लियर करने से भी इंटरनेट स्पीड सही हो जाती है।
नेटवर्क सिंगल क्वालिटी चैक करें। अगर सही नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो अपने ऑपरेटर से संपर्क करें।
डेटा सेवर मोड का यूज करें। यह बैंकग्राउंड में चल रही ऐप्स को डेटा यूज करने से रोकता है।
ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट को ऑफ कर दें। इससे इंटरनेट स्पीड फास्ट हो जाती है।
इंटरनेट स्पीड स्लो होने पर नेटवर्क सेटिंग को रीसेट करें।
इंटरनेट स्पीड को सही करने के लिए अपने स्मार्टफोन को रीस्टार्ट करके देखें।
Thanks For Reading!
हैकर्स से ऐसे बचाएं अपना फेसबुक अकाउंट, जानें टिप्स
अगली वेब स्टोरी देखें.