फोन में मौजूद ऐप फर्जी है या नहीं, ऐसे करें पता
फर्जी ऐप के जरिए किए जाने वाले फ्रॉड तेजी से बढ़ रहे हैं।
ऐसे में फेक ऐप की पहचान करना बहुत जरूरी है।
हम आपको आज बताएंगे कि आप कैसे फर्जी ऐप की पहचान कर सकते हैं।
ऐप का रिव्यू चेक करें। यदि ज्यादा शिकायत मिल रही हैं, तो संभव है कि ऐप फर्जी हो।
डिस्क्रिप्शन में गलती होने का मतलब है कि ऐप फर्जी है।
कम रेटिंग और डाउनलोड संख्या भी ऐप फर्जी होने की ओर इशारा करती है।
डेवलपर की डिटेल पर जरूर ध्यान दें।
इसमें गलती होने पर ऐप को तुरंत डिलीट करें। ऐसे ऐप नकली हो सकते हैं।
Thanks For Reading!
WhatsApp Hacks: अपने आप HD क्वालिटी में सेंड होंगी फोटोज
अगली वेब स्टोरी देखें.