फोन आने पर नहीं दिखेगा GF का नाम और नंबर, जानें कैसे
कई लोग अपने फोन में GF/BF का नंबर हार्ट और किस इमोजी के साथ सेव करते हैं।
ऐसे में घर वालों के सामने कॉल आने पर वह नाम दिखाई देता है।
कई लोग चाहते हैं नंबर सेव होने पर भी कॉल के दौरान GF का नाम या नंबर नहीं दिखाई।
इसके लिए आपको न किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत होगी। न ही फोन की सेटिंग बदलनी होगी।
बस एक छोटी ही सीक्रेट ट्रिक के जरिए आप ऐसा कर पाएंगे।
इसके लिए कॉन्टैक्ट लिस्ट में GF/BF का नंबर निकालें।
फिर राइट साइड में आ रहे Edit बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद जहां नाम लिखा है उसे एडिट करके हटा दो फिर स्पेस बटन दबा दो।
ब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे Done बटन पर क्लिक करो।
Thanks For Reading!
Cooler की कूलिंग बढ़ा देंगे ये तरीके, अभी अपनाएं
अगली वेब स्टोरी देखें.