भूकंप आने से पहले फोन पर मिलेगा अलर्ट, जानें कैसे

September 12, 2024

Manisha

डिजिटल दौर में टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है।

ऐसी ही एक एडवांस सेटिंग आपको अपने फोन में मिलती है, जिसकी जानकारी ज्यादातर यूजर्स को नहीं होती

फोन की एक सीक्रेट सेटिंग होती है, जिसे ऑन कर देने पर

भूकंप आने से पहले उसका अलर्ट आपको अपने फोन पर मिल जाता है

इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग्स पर जाना है

अब आपको Safety and Emergency के ऑप्शन पर जाना है।

यहां आपको Earthquake Alert का टॉगल ऑन कर देना है।

इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपको भूकंप का अलर्ट आपका फोन देगा।

Thanks For Reading!

स्मार्टफोन बेचते समय ध्यान रखें ये बातें, मिलेगी अच्छी कीमत

अगली वेब स्टोरी देखें.