iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, ऐसे बनाएं एक्ट्रा स्पेस
अगर आपके iPhone की स्टोरेज फुल हो गई है
तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।
कुछ तरीके हैं, जिससे थोड़ा स्पेस खाली किया जा सकता है।
अपनी फोटो और वीडियो को क्लाउड में सेव करें।
उन मोबाइल ऐप को डिलीट कर दें, जिन्हें आप इस्तेमाल नहीं करते हैं।
वेब ब्राउजर में मौजूद Cache जरूर क्लियर करें।
सेटिंग में जाकर मैसेज के लिए टाइम सेट करें।
इसके बाद मैसेज तय समय पर अपने आप डिलीट हो जाएंगे।
Thanks For Reading!
WhatsApp Spam कॉल से हो गए परेशान, करें छोटा-सा काम
अगली वेब स्टोरी देखें.