कैश हो गया है खत्म? Google Maps से ढूंढें नजदीकी ATM
1. सबसे पहले Google Maps अपने स्मार्टफोन में ओपन करें।
2. इसके बाद टॉप पर दिख रहे सर्च बार के नीचे मौजूद ऑप्शन को स्लाइड करें।
3. अब More पर क्लिक करें।
4. यहां आपको कई कैटेगरी दिखाई देगी।
5. सर्विस कैटेगरी में मौजूद 'ATM' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब आपको सभी ATM मैप पर दिखाई देंगे।
7. आप Distance ऑप्शन पर जाकर अपने नजदीकी ATM की तलाश कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
एक ही फोन में चलाएं कई जीमेल अकाउंट, जानें ट्रिक
अगली वेब स्टोरी देखें.