घर में गुम हो गया फोन, ऐसे खोजें

July 02, 2024

Ajay Verma

अक्सर देखा गया है कि लोग फोन रखकर भूल जाते हैं।

फोन साइलेंट मोड पर हो, तो उसे खोजना मुश्किल हो जाता है।

हम एक तरीका बताएंगे, जिससे साइलेंट मोड पर होने के बावजूद फोन मिल जाएगा।

अन्य डिवाइस, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर फाइंड माय डिवाइस लिखकर सर्च करें।

'Accept' करके आगे बढ़ें।

यहां आपको आपके एंड्रॉइड डिवाइस की पूरी डिटेल मिलेगी।

इस पेज पर प्ले साउंड का विकल्प मिलेगा, उस पर टैप करें।

इसके बाद फोन रिंग करने लगेगा।

Thanks For Reading!

इंस्टाग्राम प्रोफाइल का QR कोड ऐसे करें शेयर, आसान तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.