फोन नंबर से कैसे ढूंढे Instagram अकाउंट? जानें यहां

April 03, 2024

Manisha

सबसे पहले Instagram प्रोफाइल में जाकर टॉप पर दिख रहे टॉप 3 डॉट्स पर क्लिक करें।

इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और अकाउंट सेंटर पर क्लिक करें।

यहां आपको Your Informantion and permission पर जाना होगा, जहां आप Upload Contacts में जाकर अपना फोन नंबर डालना होगा।

यहां आप Upload Contacts में जाकर इंस्टाग्राम कॉन्टैक्ट्स को सिलेक्ट करना होगा।

कॉन्टैक्ट सिंक होने के बाद Connect Contacts का टॉगल ऑन कर दें।

अब दोबारा अपना इंस्टाग्राम ओपन करें और प्रोफाइल में जाएं।

इसके बाद नीचे आ रहे Discover People ऑप्शन में जाकर See All पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट वाले लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने लगेंगे।

Thanks For Reading!

WhatsApp में एक साथ कई लोगों को ऐसे भेजें मैसेज

अगली वेब स्टोरी देखें.