Google Maps पर कैसे सर्च करें नजदीकी Grocery Store, जानें प्रोसेस
Google Maps पर कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो आपके काफी काम आते हैं।
अगर आपने किसी नई जगह शिफ्ट किया है, तो आस-पास की जगह ढूंढने में गूगल मैप्स आपकी मदद करेगा।
अगली स्लाइड में जानें गूगल मैप्स से कैसे लें नजदीकी ग्रोसरी स्टोर की जानकारी।
1. सबसे पहले Google Maps ऐप को फोन में ओपन करें।
2. इसके बाद अपने एड्रेस की लोकेशन सर्च बार में डालें।
3. अब सर्च रिजल्ट में नीचे स्क्रोल करें।
4. नीचे आपको Restaurants, Groceries, Medicines जैस ऑप्शन मिलेंगे।
5. यहां आपको मौजूदा लोकेशन में मौजूद ग्रोसरी स्टोर की लिस्ट और एड्रेस देखने को मिल जाएगा।
Thanks For Reading!
अमेजन-फ्लिपकार्ट सेल में न खाएं धोखा, ऑनलाइन फ्रॉड से यूं बचें
अगली वेब स्टोरी देखें.