Google Maps पर कैसे ढूंढे EV चार्जिंग स्टेशन, जानें तरीका

September 05, 2023

Manisha

पहला स्टेप- सबसे पहले Google Maps को ओपन करें।

दूसरा स्टेप- इसके बाद गूगल मैप्स के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप- अब आपको कई ऑप्शन दिख रहे होंगे, स्क्रोल करके 'Settings' पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप- सेटिंग्स में जाने के बाद नीचे स्क्रोल करें और Electric Vehicle Setting ऑप्शन पर टैप करें।

पांचवा स्टेप- अब Add Plug के प्लस आइकन पर टैप करें।

छठा स्टेप- अब आप अपने प्लग का टाइप सिलेक्ट करें।

सातवां स्टेप- इसके बाद गूगल समझ जाएगा कि आपको किस टाइप के इलेक्ट्रिक चार्जर की तलाश है।

आठवां स्टेप- अब दोबारा से गूगल मैप ओपन करें और More पर टैप करें।

नौवा स्टेप- इसके बाद इसके बाद Electric Vehicle ऑप्शन पर जाएं।

दसवां स्टेप- अब आप गूगल मैप पर अपने नजदीकी एरिया में इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्पॉट कर सकेंगे।

Thanks For Reading!

कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी व्हाट्सऐप चैट, ऐसे लगाएं लॉक

अगली वेब स्टोरी देखें.