Paytm की UPI स्टेटमेंट कैसे करें डाउनलोड? जानें प्रोसेस

November 10, 2024

Manisha

सबसे पहले अपने फोन में Paytm ऐप ओपन करें।

इसके बाद Balance and History पर क्लिक करें।

यहां आपको Payment History के सर्च बार के बगल में मौजूद डाउनलोड आइकन पर क्लिक करना है

इसके बाद Date Range और Financial Year के दो सेक्शन दिखेंगे।

आपको Date Range पर जाकर अपनी डेट के हिसाब से पेटीएम स्टेटमेंट निकाल सकते हैं

वहीं, Financial Year वाले ऑप्शन के साथ आपको पूरे साल की यूपीआई स्टेटमेंट मिल जाएगी।

यह फीचर कंपनी हाल ही में रिलीज किया है।

इस फीचर के जरिए यूजर्स को अपने खर्चों का हिसाब रखना आसान होगा।

Thanks For Reading!

एक साथ इंस्टाग्राम और फेसबुक पर शेयर करें रील, जानें कैसे

अगली वेब स्टोरी देखें.