अपने टीवी में कैसे चलाएं JioTV+? फ्री मिलेंगे 13 से ज्यादा OTT
Jio कंपनी ने JioTV+ ऐप को अब टीवी के लिए लॉन्च कर दिया है।
इस ऐप में यूजर्स को 800 से ज्यादा टीवी चैनल व 13 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
2 इन 1 ऑफर के तहत 1 प्लान के रिचार्ज पर आप दो टीवी में ऐप को एक्सेस कर सकेंगे।
JioTV+ ऐप को अपने टीवी में चलाने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store में जाना होगा
इसके बाद JioTV+ लिखकर सर्च करें और फिर ऐप को डाउनलोड कर लें।
अब आप इस ऐप को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करें।
OTP कोड के साथ अकाउंट वेरिफाई कराएं।
इसके बाद आप भी अपने टीवी पर JioTV+ का आनंद ले सकेंगे।
Thanks For Reading!
फोन से डिलीट हो गई फोटो या वीडियो, ऐसे करें रिकवर
अगली वेब स्टोरी देखें.