स्मार्टफोन में आ गया है वायरस? ऐसे करें डिलीट

September 28, 2023

Ajay Verma

Android को काफी सिक्योर माना जाता है। फिर भी कई बार फोन वायरस की चपेट में आ जाता है।

अगर आपके फोन में भी वायरस आ गया है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे, जिससे आप डिवाइस से वायरस हटा सकेंगे।

अपने स्मार्टफोन से cache और डाउनलोड क्लियर करें।

एंड्रॉइड डिवाइस को रीस्टार्ट करके सेफ मोड में ओपन करें।

फोन में मैलिशियस ऐप दिखाई देता है, तो उसे तुरंत डिलीट करें। इसके लिए सेटिंग में जाकर ऐप की लिस्ट चेक करें।

हैंडसेट में एंटी-वायरस ऐप डाउनलोड करें। यह वायरस डिटेक्ट करने और डिलीट करने में आपकी मदद करेगा।

अपने मोबाइल को फैक्टरी रीसेट कर दें। इससे वायरस डिलीट हो जाएगा।

Thanks For Reading!

फोन में कर लें छोटी-सी सेटिंग, नहीं दिखेंगी फालतू Ads

अगली वेब स्टोरी देखें.