Tinder अकाउंट कैसे करें डिलीट? ये है तरीका
September 11, 2023
Manisha
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Tinder अकाउंट ओपन करें।
अब स्क्रीन के टॉप पर दिख रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
इसके बाद Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
सेटिंग मैन्यू के अंत में Delete Account का ऑप्शन दिखाई देगा।
डिलीट अकाउंट सेक्शन में अकाउंट को डिलीट करने के 2 ऑप्शन मिलते हैं।
अगर आप कुछ समय के लिए अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आप Deactivate ऑप्शन को चुन सकते हैं।
हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने के लिए Permanently Delete का ऑप्शन चुनें।
अब ऐप डिलीट करने का कारण दें।
इसके बाद आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
वेब वर्जन पर Pause My Account व Delete अकाउंट का ऑप्शन मिलता है।
Thanks For Reading!
लॉन्च से पहले देख लें IPhone 15 सीरीज की तस्वीरें
अगली वेब स्टोरी देखें.