अपने स्मार्टफोन से ऐसे खीचें अच्छी फोटोज

September 28, 2024

Mona Dixit

आज ज्यादातर लोग कैमरा नहीं बल्कि फोटो क्लिक करने के लिए फोन का यूज करते हैं।

इस कारण वे अच्छे कैमरे सेटअप वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं।

कई बार कैमरा अच्छा होने पर भी फोटो अच्छी नहींं आती है।

ऐसा होने पर यूजर्स को सबसे पहले फोन में दिए गए कैमरा लेंस को साफ करना चाहिए।

अगर बैकग्राउंड अच्छा नहीं है तो पोट्रेट मोड का यूज करें।

दिन की रोशनी में फ्लैश लाइट की वजह नैचुरल लाइट का यूज करें।

डिजिटल जूम का यूज करने से बचें। इससे फोटो के पिक्सल फट जाते हैं।

अपने शॉट को बैलेंस करने के लिए Gridlines का यूज करें।

Thanks For Reading!

WhatsApp में ऐसे मैनेज करें अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट की लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.