Instagram पर कौन-सी ऐप्स रख रहीं है नजर? ऐसे जानें

October 01, 2024

Manisha

क्या आपके व्हाट्सऐप पर भी थर्ड पार्टी ऐप नजर रखे हुए है? ऐसे करें चेक

सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें।

इसके बाद प्रोफाइल जानकर टॉप-कॉर्नर पर मौजूद तीन लाइनों पर क्लिक करें।

यहां आपको नीचे की तरफ स्क्रोल करने पर Apps and Website का ऑप्शन मिलेगा।

इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको उन ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जो आप पर नजर रख रही हैं

Active टैब में वो ऐप्स दिखेंगी, जो अभी भी आप पर नजर रख रही हैं

Expired में उन ऐप्स की लिस्ट दिखेगी, जो कुछ समय पहले तक आपके व्हाट्सऐप की नजर रखे हुए थी।

Removed में आपको वो ऐप्स दिखेंगी, जो रिमूव कर दी गई हैं।

Thanks For Reading!

WhatsApp रिंगटोन पर कैसे लगाएं गाना? जानें यहां

अगली वेब स्टोरी देखें.