खरीदने जा रहे सिम, पहले जान लें किसकी नेटवर्क कवरेज है बेस्ट

May 31, 2025

Ajay Verma

आप जानना चाहते हैं कि आपके एरिया में किसका नेटवर्क सबसे अच्छा है,

तो हम यहां आसान तरीका बताने जा रहे हैं।

इससे आपको बता चल जाएगा कि किस कंपनी के नेटवर्क की कवरेज ज्यादा है।

इसके लिए nperf वेबसाइट पर जाएं।

उस कंपनी को सिलेक्ट करें, जिसकी आप नेटवर्क कवरेज जांचना चाहते हैं।

लेफ्ट कॉर्नर में बने लोकेशन बॉक्स में अपने शहर, गांव, कस्‍बे का नाम दर्ज करें।

अब आपको स्क्रीन पर मैप दिखाई देगा।

इसमें बैंगनी रंग दिखाई देगा, जो 5जी नेटवर्क दर्शाता है।

Thanks For Reading!

IPhone की आवाज हो गई कम, ऐसे बढ़ाएं

अगली वेब स्टोरी देखें.