PhonePe का UPI PIN कैसे बदलें? जानें आसान तरीका

July 24, 2024

Manisha

सबसे पहले अपने फोन में PhonePe ऐप ओपन करें।

इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर मौजूद अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।

अब आपके सामने Bank Account ऑप्शन पर जाना है।

यहां आपको वो बैंक अकाउंट चुनना है, जिसका भी आप यूपीआई बदलना चाहते हैं।

इसके बाद Change UPI वाले ऑप्शन पर टैप कर दें।

अब आपको सबसे पहले मौजूदा UPI PIN डालना होगा।

इसके बाद अपना नया UPI PIN ए़ड करें।

इसके बाद आपके फोनपे का नया UPI पिन सेट हो जाएगा।

Thanks For Reading!

Instagram पर अलग-अलग सेक्शन में सेव करें रील्स

अगली वेब स्टोरी देखें.