भूल गए हैं UPI पिन, Google Pay से ऐसे बदलें

November 17, 2023

Mona Dixit

UPI Pin बदलना बहुत आसान काम है।

इसके लिए सबसे Google Pay ओपन करें।

फिर राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।

अब बैंक अकाउंट पर जाएं। उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, जिसका पिन बदलना चाहते हैं।

फिर राइट साइड में टॉप पर आ रही तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।

यहां Change UPI Pin पर क्लिक कर दें।

अब आपको पुराना पिन डालना होगा।

उसके बाद नया पिन डालकर इसे बदल लें।

Thanks For Reading!

भाईदूज पर ऑनलाइन भेजें गिफ्ट और मिठाई, कुछ ही घंटों में होगी डिलीवरी

अगली वेब स्टोरी देखें.