फोटो में बदल जाएंगे कपड़े, AI टूल आएगा काम
            
            
            
            
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              सबसे पहले फोन फोन में Canva फोटो एडिटिंग ऐप डाउनलोड करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद लॉग-इन करके Personal सेक्शन पर टैप करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              अब ऐप के बीच में दिख रहे + आइकन पर क्लिक करें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद Allow करके गैलेरी से उस फोटो को अपलोड करें जिसके कपड़े आप बदलना चाहते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद Edit Photo पर टैप करें और फिर Effects के ऑप्शन को चुनें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              अब Magix Studio ऑप्शन पर क्लिक करके उस हिस्से पर ब्रश से मार्क करें जहां बदलाव चाहते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              अब नेक्स्ट पेज पर आप जिस तरह के कपड़े चाहते हैं, उस का Description दें।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इसके बाद Generate पर क्लिक कर दें।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              घर पर बेकार पड़ा है पुराना फोन, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.