iPhone यूजर्स के लिए काम की बात, ऐसे बदलें iCloud का पासवर्ड
September 06, 2024
Mona Dixit
iPhone यूजर्स की एक Apple ID होती है। iCloud के एक्सेस के लिए उश आईढी औऱ पासवर्ड की जरूरत होती है।
नया आईफोन सेटअफ खरते समय एप्पल आईडी और पासवर्ड सेट किया जाता है।
हालांकि, बाद में iCloud का पासवर्ड बदलने की सुविधा मिलती है।
इसके लिए आपको अफने आईफोन की सेटिंग में जाना होगा।
उसके बाद अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
अब आफको Sign-In and Security पर क्लिक करना होगा।
अब Change पासवर्ड पर क्लिक करें। इसके बाद एक घंटे का टाइमर शुरू हो जाएगा।
एक घंटे के बाद आप नया पासवर्ड सेट कर पाएंगे।
Thanks For Reading!
WhatsApp से ही ओपन हो जाएगा इंस्टाग्राम और फेसबुक, जानें ट्रिक
अगली वेब स्टोरी देखें.