बच्चे भी देखते हैं Netflix, तो ऐसे ब्लॉक करें Adult कॉन्टेंट
Netflix पर एडल्ट कॉन्टेंट को कंट्रोल करने के लिए Netflix Parental कंट्रोल फीचर मिलता है।
1. सबसे पहले Netflix अकाउंट ओपन करें।
2. अब Add Profile ऑप्शन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद बच्चे के नाम से प्रोफाइल क्रिएट करें।
4. इसके बाद अकाउंट पर जाएं और Maturity settings पर क्लिक करें।
5. अब Viewing Restrictions सेक्शन पर जाएं।
6. इसके बाद पासवर्ड डालकर Maturity रेटिंग को सेव करें।
Age लिमिट के साथ Kids प्रोफाइल क्रिएट हो जाएगा और इसमें बच्चों से जुड़े कॉन्टेंट सजेस्ट किए जाएंगे।
Thanks For Reading!
कैश हो गया है खत्म? Google Maps से ढूंढें नजदीकी ATM
अगली वेब स्टोरी देखें.