एक ही फोन में चलाएं कई जीमेल अकाउंट, जानें ट्रिक

October 13, 2023

Mona Dixit

एक ही डिवाइस पर एक से ज्यादा जीमेल अकाउंट यूज कर सकते हैं।

इसके लिए अपने फोन पर जीमेल ऐप ओपन करें। फिर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक कर दें।

ऐसा करते ही आपको Add Another Account का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

फिर Google, iCloud और yahoo आदि में से वह सिलेक्ट करें, जिसका अकाउंट ऐड करना है।

अब Continue का ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक कर दें।

इसके बाद अब आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लें।

इसके अलावा आप Manage Accounts on this device के ऑप्शन पर क्लिक करके भी अकाउंट ऐड कर पाएंगे।

इस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी अकाउंट की लिस्ट मिल जाएगा।

आपको जो अकाउंट रिमूव करना है, उसके सामने दिए गए Remove from this Account ऑप्शन पर क्लि कर दें।

Thanks For Reading!

Google Pay पर किसी को कैसे करें ब्लॉक? जानें तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.