Instagram पर ऐसे एड करें क्लोज फ्रेंड, आसान है तरीका

March 07, 2024

Mona Dixit

लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर यूजर्स को क्लोज फ्रेंड जोड़ने की सुविधा मिलती है।

इसके लिए सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करके राइट साइड में आ रहे प्रोफाइल आइकन पर क्लिक कर दें।

फिर सबसे ऊपर राइट साइड में आ रही थ्री डॉट लाइन्स पर क्लिक करें।

इसके बाद Setting and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं। अब Who Can se your content सेक्शन में Close Friends पर क्लिक करें।

यहां आपके सभी फॉलोअर्स की लिस्ट आ जाएगी। आप उनके नाम के सामने आ रहे आइकन पर क्लिक करके उन्हें क्लोज फ्रेंड लिस्ट में एड कर पाएंगे।

अगर आपको पूरी फॉलोइर्स की लिस्ट नहीं देखना चाहते हैं तो सर्च बार से उस नाम के लिए सर्च भी कर सकते हैं।

इसी तरह आप कभी भी क्लोज फ्रेंड लिस्ट को एडिट कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

फ्री में ऐसे अपडेट करें आधार, बस 14 मार्च तक है मौका

अगली वेब स्टोरी देखें.