Google का दिवाली पर सरप्राइज, ऐसे जगमग होगी स्क्रीन
31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का त्यौहार मनाया जाने वाला है।
दिवाली से ठीक 1 दिन पहले Google ने अपने भारतीय यूजर्स को दिवाली सरप्राइज दिया है।
इस सरप्राइज के जरिए आपके फोन की स्क्रीन दीयों से जगमग हो जाएगी।
अपनी स्क्रीन को दीयों से जगमग करने के लिए आपको Google पर जाना है
यहां जाकर आपको सिर्फ 'Diwali' लिखकर सर्च करना है।
इसके बाद स्क्रीन पर एक दीया दिखाई देगा, उस पर टैप कर दें।
दीए पर टैप करते ही आपके फोन की स्क्रीन कई दीए आ जाएंगे।
आप एक जलते दीए के जरिए अन्य बूझे हुए दीयों के जला सकेंगे।
Thanks For Reading!
फुल हो गई IPhone की स्टोरेज, ऐसे करें खाली
अगली वेब स्टोरी देखें.