स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट को साफ करने का आसान तरीका
स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट कई बार सही तरह से काम नहीं करते हैं।
फोन पुराना हो जाने पर पोर्ट में गंदगी भर जाती है, जिससे एक बार चार्जर काम नहीं करता है।
पोर्ट में गए छोटे धूल के कणों को ड्रॉयर की हवा से बाहर निकल सकते हैं।
टूथपिक के जरिए भी पोर्ट में गई गंदगी को साफ किया जा सकता है।
पोर्ट के बाहरी हिस्से को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर के कपड़े का यूज करें।
चार्जिंग पोर्ट की सफाई के लिए कॉटन स्वैब का यूज करें।
टूथब्रश के जरिए भी चार्जिंग पोर्ट को साफ किया जा सकता है।
साफ करते समय स्मार्टफोन को ऑफ कर दें।
Thanks For Reading!
BGMI और Free Fire खेलते वक्त तप जाता है फोन, करें देसी जुगाड़
अगली वेब स्टोरी देखें.