Earbuds से नहीं आ रही बढ़िया साउंड, ऐसे करें ठीक

April 16, 2025

Ajay Verma

मौजूदा वक्त में सभी ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं।

कई बार ईयरबड्स की साउंड खराब हो जाती है, जिससे पूरा मजा किरकिरा हो जाता है।

समस्या को ठीक करने के तरीके अगली स्लाइड में बताए गए हैं।

अपने ईयरबड्स को समय-समय पर साफ करें।

कान में सही फिट न होने पर कम साउंड आती है। इसलिए सही ईयर कप यूज करें।

ईयरबड्स के सपोर्टिव ऐप में EQ सेटिंग को सही करने से बेहतर साउंड आने लगेगी।

कनेक्टिविटी में दिक्कत आने से साउंड नहीं आती है। ईयरबड्स को दोबारा फोन से कनेक्ट करें।

यदि ऊपर बताए गए टिप्स से साउंड नहीं आ रही है, तो ईयरबड्स को सर्विस सेंटर में दिखाए।

Thanks For Reading!

गर्मी में ओवरहीट नहीं होगा आपका स्मार्टफोन, अपनाएं ये टिप्स

अगली वेब स्टोरी देखें.