क्या पावर बैंक से फोन चार्ज करने पर हो जाता है खराब? जानें सच्च
            
            
            
            
           
		            
        
      
	                
          
		              
            
          
          
                          
              आजकल फोन का ज्यादा यूज होने पर उसकी बैटरी जल्दी चली जाती है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              इस कारण लोग यात्रा करते समय या कई बार पावर बैंक से फोन चार्ज करते हैं।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              पावर बैंक की मदद से कहीं भी फोन को चार्ज किया जा सकता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हालांकि, कई लोगों को लगता है कि पावर बैंक से फोन ज्यादा चार्ज करने पर खराब हो जाता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              पावर बैंक से फोन चार्ज करने पर उसकी बैटरी पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              हालांकि, लोगों को अच्छा पावर बैंक यूज करना चाहिए।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              साथ ही, ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट मोबाइल चार्जर जितना हो।
              
             
                      
          
        
	                
          
		              
            
          
          
                          
              सस्ते पावर बैंक ज्यादा पावर देकर फोन की बैटरी को खराब कर देते हैं।
              
             
                      
          
        
	  	                
          
		              
            
          
          
            
              Thanks For Reading!
              फोन में ऐसे बदलें अपना जीमेल अकाउंट, जानें आसान तरीका
              
			  
             
                      
          
          अगली वेब स्टोरी देखें.