एंड्रॉयड स्मार्टफोन की गजब ट्रिक, देखकर हो जाएंगे हैरान

August 06, 2024

Mona Dixit

Android स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो आपके काम को आसान बना सकते हैं।

आप फोन पर जूम इन और जूम आउट कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग में थोड़ा बदलाव करना होगा।

इसके लिए अपने डिवाइस में सेटिंग ओपन करें। इसके बाद आपको accessibility में जाना होगा।

इसके बाद आपको Vision के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको Magnification ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब Shortcut के सामने बने टॉगल को ऑन कर दें।

अलग-अलग फोन में OS के आधार पर आपको एक-दो स्टेप अलग फॉलो करने पड़ सकते हैं।

इसके बाद स्क्रीन पर ट्रिपल टैप करें। फिर जूम इन और जूम आउट कर पाएंगे। फिर से ट्रिपल टैप करके नॉर्मल स्क्रीन हो जाएगी।

Thanks For Reading!

दोस्त को नहीं देना Mobile Hotspot? ये ट्रिक आएगी काम

अगली वेब स्टोरी देखें.