AC नहीं कर रहा बढ़िया कूलिंग, तुरंत करें ये काम

May 21, 2025

Ajay Verma

गर्मी अपने चरम पर है।

ऐसे में AC की यूसेज बहुत बढ़ गई है।

कई बार एयर कंडीशनर सही कूलिंग नहीं करता है, जिसे ठीक किया जा सकता है।

गैस कम होने कारण कूलिंग कम होती है। इसलिए गैस को जरूर भरवाएं।

गंदे फिल्टर की वजह से AC कूलिंग नहीं करता है। फिल्टर को साफ करें।

घर में Split AC लगा है, तो उसके आउटडोर यूनीट पर जमा गंदगी को साफ कर दें।

थर्मोस्टेट पर तापमान को सही टेम्परेचर को सेट करें।

यदि ऊपर बताए गए टिप्स से भी कूलिंग नहीं हो रही है, तो तकनीशियन अपने AC दिखाए हैं।

Thanks For Reading!

अपना स्मार्ट टीवी ऐसे करें साफ, कभी नहीं होगा खराब

अगली वेब स्टोरी देखें.