चाहते हैं खूब चले आपका स्मार्टफोन, फॉलों करें ये Hacks

July 23, 2024

Ajay Verma

ऐप्स और मीडिया फाइल

फोन की लाइफ बढ़ाने के लिए न काम आने वाल ऐप और मीडिया फाइल डिलीट करें।

टेम्पर ग्लास

स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए टेम्पर ग्लास का उपयोग करें।

कवर

मोबाइल कवर इस्तेमाल करने से डिवाइस की बॉडी को नुकसान नहीं पहुंचता है।

सॉफ्टवेयर

समय-समय पर मिलने वाले सॉफ्टवेयर अपडेट को इंस्टॉल जरूर करें।

पावर ऑफ

हफ्ते में एक बार फोन को कुछ मिनटों के लिए स्विच ऑफ करें। इससे फोन के पार्ट्स ठीक काम करेंगे।

बैटरी

फोन की बैटरी को 80 प्रतिशत तक चार्ज करें। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी।

एंटी-वायरस

मोबाइल फोन को वायरस से बचाने के लिए एंटी-वायरस ऐप का इस्तेमाल करें।

क्लाउड स्टोरेज

स्टोरेज को खाली रखने से डिवाइस बिना हैंग हुए काम करता है। इसके लिए आप क्लाउड स्टोरेज यूज कर सकते हैं।

Thanks For Reading!

आपका मोबाइल डेटा कोई और तो नहीं कर रहा यूज? ऐसे लगाएं पता

अगली वेब स्टोरी देखें.