अगर आईफोन में आ रही ये दिक्कतें तो फोन में है वायरस
March 13, 2024
Mona Dixit
आजकल फोन का यूज बात करने के लिए अन्य कई काम जैसे ब्राइजिंग आदि के लिए किया जाता है।
विभिन्न प्रकार की ऐप डाउनोलड करने या फिर ब्राउजिंग करते समय कई बार आपके आईफोन में वायरस आ जाता है।
अगर आईफोन की बैटरी बिना अधिक यूज करने पर जल्दी खत्म हो रही है तो उसमें वायरस होने की संभावना है।
वायरस होने पर आपको आईफोन पर अचानक पॉप-अप ऐड्स दिखने लगते हैं।
बिना किसी कारण के ऐप का क्रैश होना भी आईफोन में वायरस होने की ओर इशारा करता है।
अगर आपके आईफोन में वायरस है तो आपको कई ऐसे ऐप्स दिखेंगे, जो आपने डाउनलोड नहीं की होंगी।
अधिक यूज न करने पर भी मोबाइल डेटा जल्द खत्म हो जाता है तो आपके आईफोन में वायरस हो सकता है।
पहले की अपेक्षा अगर अब आपका आईफोन स्लो हो गया है तो इसमें वायरस हो सकता है।
अगर एकदम से आपका आईफोन हीट करने लगे तो इसमें वायरस होने की संभावना है।
Thanks For Reading!
WhatsApp स्कैम से बचाएंगे ये टिप्स, जरूर फॉलो करें
अगली वेब स्टोरी देखें.