इन 6 तरीकों से बढ़ाएं अपने फोन का स्टोरेज

June 14, 2024

Mona Dixit

स्मार्टफोन में स्टोरेज खत्म होने की चिंता सबको रहती है।

कुछ आसान तरीकों से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

डाउनलोड में जाकर अनचाही डाउनलोड फाइल को डिलीट कर दो।

डुप्लीकेट फोटो और वीडियोड को डिलीट कर दें।

अगर फोन में एसडी कार्ड है तो फोन का डेटा उसमें ट्रांसफर कर दें।

उन ऐप्स को अनइंस्टॉल कर दें, जिनका यूज कम करते हैं।

OTG लागाकर आप फोन का डेटा पैन ड्राइव में ट्रांसफर कर सकते हैं।

ब्राउजर पर सेव डेटा को भी क्लियर कर दें।

Thanks For Reading!

इंस्टाग्राम से ऐसे लें ब्रेक, बहुत आसान है तरीका

अगली वेब स्टोरी देखें.