गर्मी में ब्लॉस्ट न हो जाए फोन? ध्यान रखें ये 5 बातें

May 29, 2024

Mona Dixit

इस साल गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

ज्यादा गर्मी लोगों के साथ-साथ फोन के लिए भी समस्या का कारण बन सकती है।

ऐसे सीजन में कई गलतियां आपके फोन को ओवपहीट कर देंती है और वह ब्लॉस्ट भी हो सकता है।

इससे बचने के लिए फोन को बहुत देर तक चार्जिंग में लगा नहीं छोड़े। इससे वह ओवर हीट हो सकता है।

चार्जिंग के समय फोन को यूज न करें। इससे वह कम हीट होगा।

फोन का ही चार्जर यूज करें। कई बार फास्ट चार्जर से फोन में आग लग सकती है।

धूप में फोन को रखा न छोड़ें।

लगातार कई घंटो तक फोन का यूज न करें।

Thanks For Reading!

आईफोन के 7 मजेदार शॉर्टकट, काम होगा आसान

अगली वेब स्टोरी देखें.