बारिश में भीग गया फोन, तुरंत करें ये काम

June 28, 2024

Ajay Verma

मॉनसून ने देश के कई राज्यों में दस्तक दे दी है।

कई जगह झमाझम बारिश हुई है।

ऐसे में आपका फोन भीग गया है, तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले फोन से उसका कवर हटाएं।

सिम कार्ड और एसडी कार्ड को तुरंत रिमूव करें।

माइक्रो फाइबर क्लॉथ फोन को अच्छी तरह से पोछ दें।

इसके बाद फोन को सूखे चावल में डाल दें। इससे फोन में नमी पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

यदि ऊपर बताए गए टिप्स से भी फोन ऑन नहीं होता है, तो उसे सर्विस सेंटर ले जाएं।

Thanks For Reading!

डिलीट करनी है GPay की ट्रांजेक्शन हिस्ट्री, फॉलो करें ये स्टेप

अगली वेब स्टोरी देखें.