Cooler की कूलिंग बढ़ा देंगे ये तरीके, अभी अपनाएं
अगर आपका कूलर सही कूलिंग नहीं कर रहा है
तो हम कुछ टिप्स देंगे, जिससे कूलर जबरदस्त कूलिंग करने लगेगा।
कूलर खिड़कियां खोलकर चलाएं। इससे वेंटिलेशन बना रहेगा और कूलर सही कूलिंग करेगा।
कूलर को बालकनी या फिर दरवाजे के बाहर रखकर चलाएं। इससे एयर ठंडी हवा का फ्लो बना रहेगा।
कूलर में आइस डालकर चलाएं। इससे बढ़िया कूलिंग मिलेगी।
एयर कूलर चलाने से पहले उसके पैड्स को जरूर गीला करें।
कूलर को हमेशा टैंक फुल करके चलाएं।
Thanks For Reading!
गर्मी में ब्लॉस्ट न हो जाए फोन? ध्यान रखें ये 5 बातें
अगली वेब स्टोरी देखें.